Jabalpur News: पुरानी बस्ती रांझी में शराब पीने रुपए नही देने पर घर में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jabalpur News: Police arrested the miscreants who entered the house and assaulted people for not giving money for drinking alcohol in old colony Ranjhi.

Jabalpur News: पुरानी बस्ती रांझी में शराब पीने रुपए नही देने पर घर में घुसकर मारपीट करने वाले बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रांझी पुरानी बस्ती क्षेत्र में शराब के पैसों के लिए उत्पात मचाने वाले लिस्टेड बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है।

रांझी ने बताया की 3 दिसंबर के मुकेश सतनामी उम्र 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि रात 8 बजे उसके घर के सामने गगन बिरहा अपने दो साथी गोल्डी पटेल और यशवंत ठाकुर के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जो उसे देखकर शराब पीने के लिए 500 रूपए मांगने लगा। उसने रूपए देने से मना करते हुए घर के सामने बैठकर शराब पीने से मना किया तो तीनों गाली गलौज करने लगे।

वह घर के अंदर चला गया तो तीनों उसके घर के अंदर घुस कर हाथ मुक्को तथा लोहे के पट्टी से उसके एवं उसकी पत्नि व माॅ के साथ मारपीट कर दी। जिससे माॅ के आंख के पास चोट आ गयी थी। घर के बाहर निकलकर तीनों ने ईट पत्थर से हमला कर उसके घर के दरवाजे को तोड दिया था, तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये थे।घटना में विवाद के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुए थे।जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि गगन बिरहा ऐसा बदमाश है, जिसके जिले के कई थानों में लगभग 46 अपराध दर्ज हैं।जिसके विरुद्ध पूर्व में एनएसए की भी कार्रवाई की जा चुकी है। तो वही गोल्डी पटेल के भी लगभग 8 अपराध थाने में दर्ज हैं। यह दोनों ही क्षेत्र के लिस्टेड गुंडा बदमाश है। जिनको लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। जहां सूचना मिली के तीनों फिर एक जुट होकर क्षेत्र में घूम रहे हैं और कोई घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर तत्काल टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उनको जेल भेजा गया है।