Jabalpur News: DEO घनश्याम सोनी का तबादला, भोपाल मदरसा बोर्ड के सचिव बनाए गए
Jabalpur News: DEO Ghanshyam Soni transferred, appointed secretary of Bhopal Madrasa Board

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी का तबादला करते हुए उन्हें भोपाल स्थित मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। श्री सोनी के स्थान पर फिलहाल किसी नए जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है, जिससे जबलपुर में यह पद रिक्त हो गया है।
घनश्याम सोनी, जो मूल रूप से सहायक संचालक पद के अधिकारी हैं और उन्हें उच्च पद प्रभार के रूप में उप संचालक का कार्यभार सौंपा गया था, ने जबलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस स्थानांतरण को जबलपुर के शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
अब वे भोपाल में मदरसा बोर्ड के सचिव पद का दायित्व संभालेंगे। इस तबादले के साथ राज्य शासन ने शिक्षा विभाग के कुल 10 अधिकारियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना स्थलों पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है।
इधर अरुण कुमार इंगले को प्रभारी संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर मप्र बनाया गया है। वहीं कटनी के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह को प्रभारी उप संचालक, कार्यालय संयुक्त संचालक, जबलपुर संभाग जबलपुर म०प्र० बनाया गया है।