Jabalpur News: फर्जी फूफा ने क्यूआर कोड में ले लिए डेढ लाख रुपए इलाज के लिए मांगी रकम, साइबर ठगी का बरेला थाना में प्रकरण दर्ज
Jabalpur News: Fake uncle took treatment worth Rs. 1.5 lakh in Q code
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की परिवार रैकी करने के बाद ठगबाजों ने फर्जी फूफा बनकर इलाज के नाम पर क्यूआर कोड में 1 लाख 50 रुपए डलवा लिए। कुछ देर बाद ठेकेदार ने पतासाजी की तो पता की उसके साथ अज्ञात लोगों ने ठगीबाजी कर दी है।
पीड़ित ठेकेदार ने बरेला थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले जांच पड़ताल कर रही है। बरेला पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं फूफाजी बोल रहा हूं। फर्जी फूफा ने परिवार बातें भी कि जिससे ठेकेदार झांसे में आ गया और फर्जी फूफा का इलाज के लिए 5 से 6 बार में करीब डेढ लाख क्यूआर कोड में भेज दिए।