Jabalpur Breaking News: ललपुर गांव न्यू भेड़ाघाट रोड़ पर रिंग रोड़ का निर्माणाधीन ब्रिज गिरा, 1 की मौत 2 गंभीर

Jabalpur Breaking News: ललपुर गांव न्यू भेड़ाघाट रोड़ पर रिंग रोड़ का निर्माणाधीन ब्रिज गिरा, 1 की मौत 2 गंभीर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। 25 जनवरी की रात ललपुर गांव न्यू भेड़ाघाट रोड़ पर निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में 1 श्रमिक की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए एसपी और कलेक्टर भी रवाना हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ललपुर के पास एनएचआई द्वारा निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू के अनुसार आज रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं। 

दोनों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों के पैर और हाथ में फ्रेक्चर है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल एक्सरे एवं अन्य जांच चल रही हैं।कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने दोनों घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DT8QdsnAS50/?igsh=ajM4MjR4dmZtZ2Ix

मृतक का नाम मुर्सलेम एसके पिता नुरुद्दीन एसके उम्र 35 निवासी चर कृष्णापुर खामेर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है। वहीं घायलों के नाम रसल एसके उम्र 22 निवासी चर कृष्णापुर खामेर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल एवं राजेश्वर सिंह पिता महेंद्र सिंह उम्र 21 निवासी छत्तीसगढ़ बताया जा रहा है।