Jabalpur News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने किया याद, प्रतिमा स्थल पर दी पुष्पांजलि

Jabalpur News: Congress party remembered former Prime Minister late Rajiv Gandhi on his death anniversary, paid floral tribute at the statue site

Jabalpur News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने किया याद, प्रतिमा स्थल पर दी पुष्पांजलि

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा नौदरा ब्रिज प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति की नींव रखी, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने का जो सपना देखा, वह आज भी प्रेरणादायक है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “राजीव जी ने जिस भारत का सपना देखा था, वह आधुनिक, आत्मनिर्भर और युवाशक्ति से परिपूर्ण था। उन्होंने कंप्यूटर और सूचना क्रांति के ज़रिए भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि उनके विचारों और सपनों को साकार करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश यादव, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष सतीश तिवारी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, गुड्डू नबी, अख्तर अंसारी, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, बलविंदर मान, पंकज पांडेय, पार्षद भगतराम, अभिषेक यादव, सेवादल महिला अध्यक्ष मीनाक्षी स्वामी, विजय रजक, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार, गुड्डू चौबे, अनुराग गढ़वाल, अरुण पवार, टीकाराम कोस्टा, मुन्ना सेन, विवेक अवस्थी, कैलाश ठाकुर, हुकुम जैन, अखिलेश गुप्ता, उमेश पटेल, विनय नेम, श्रीमती राधा गुप्ता, रीना विश्वकर्मा, अतुल जोसेफ, शिवम यादव, रितेश नोटनानी, अजीत जैन, अखिलेश शर्मा, श्याम सोलंकी, रामबली विश्वकर्मा, प्रशांत चौरसिया एवं राजकुमार सोनी आदि उपस्थित रहे ।