Jabalpur News: सुबह 6 बजे डीएपी उर्वरक लेकर सागर से जबलपुर आ रहा था वाहन, नकली के संदेह में पुलिस ने पकड़ा

Jabalpur News: A vehicle was coming from Sagar to Jabalpur carrying DAP fertilizer at 6 am, the police caught it on suspicion of being fake

Jabalpur News: सुबह 6 बजे  डीएपी उर्वरक लेकर सागर से जबलपुर आ रहा था वाहन, नकली के संदेह में पुलिस ने पकड़ा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सागर से जबलपुर आ रहे पिकअप वाहन को पाटन नुनसर चौकी पुलिस ने डीएपी उर्वरक (खाद) के अवैध परिवहन की आशंका पर रोकते हुए पुलिस चौकी में खड़ा करा लिया है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि वाहन में लोड़ डीएपी की बोरियों में नकली खाद है। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने सेंपल भी लिए हैं।

एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह 6 बजे जांच के दौरान पिकअप वाहन में डीएपी खाद का परिवहन करते हुए नुनसर पुलिस चौकी में रोका गया। वाहन चालक से डीएपी परिवहन से संबंधित दस्तावेज व बिल मांगे गए तो उसके पास नहीं थे। वहीं कुछ ऐसी शिकायतें भी आ रही थी कि नकली खाद का भी परिवहन हो रहा है।

लिहाजा प्राथमिक परीक्षण करते हुए खाद्य विभाग को सूचना दी है। खाद्य विभाग ने खाद् का सेंम्पल लिया है। जानकारी के मुताबिक शाम तक सेंपल की रिपोर्ट आएगी। वहीं वाहन मालिक को भी बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई कृषि विभाग के प्रतिवेदन पर की जाएगी।