Jabalpur News: नगरीय प्रशासन मंत्री से शहर विकास को लेकर मिले विधायक रोहाणी

Jabalpur News: MLA Rohani meets Urban Administration Minister regarding city development

Jabalpur News: नगरीय प्रशासन मंत्री से शहर विकास को लेकर मिले विधायक रोहाणी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर को महानगर का स्वरूप प्रदान करने और विकसित शहर का दर्जा दिलाने केन्ट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी भी लगातार प्रयासरत हैं। सोमवार को उन्होने भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट की और शहर विकास को लेकर चर्चा करते हुए अनुरोध पत्र सौंपा।

इस संबंध में केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को किश्तों का आवंटन जो रूका हुआ है। उसे चालू कराने के लिए आग्रह किया गया है।

इसी प्रकार मलजल योजना के अंतर्गत सीवर के बंद पड़े कार्यो को भी शीघ्र प्रारंभ कराने, और बेहतर पेयजल प्रबंधन के लिए अमृत 2.0 योजना के कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराने अनुरोध पत्र सौंपा और शहर विकास के लिए राशि आवंटन करने की मांग भी की। भेंट वार्ता के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक रोहाणी को आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी।