Jabalpur News: बरेला शारदा मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

Jabalpur News: Horrific road accident near Barela Sharda temple, two killed

Jabalpur News: बरेला शारदा मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गुरुवार की दोपहर बरेला शारदा मंदिर के समीप भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार ट्रक के पहियों के नीचे बाइक सवारों का सिर आ गये थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली रिछाई में सड़क हादसा हो गया है।

मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि जबलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ 9 G83032 ने तेज भागते हुए सबसे पहले बाइक क्रमांक MP20Z H6234 पर सवार युवकों को कुचल दिया। ट्रक इतनी रफ्तार में था कि उसने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

 मौके पर दो युवकों की मौत हो गई है। इसके अलावा कार में सवार लोगों को चोटे पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया गया है। घटना की मुख्य वजह क्या है, पुलिस जांच पड़ताल पर जुटी हुई है। मृतक कहां के थे इस बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।