Jabalpur News: संजीव कुमार दुबे बने जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त, सरकार ने किए थोक तबादले
Jabalpur News: Sanjeev Kumar Dubey became Assistant Excise Commissioner of Jabalpur, the government made bulk transfers

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने 20 मार्च को एक आदेश जारी करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी के प्रशासकीय आधार पर थोक तबादला किए हैं। जबलपुर सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे को बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविन्द्र मानिकपुर के निलंबन के बाद सागर जिले के सहायक आबकारी आयुक्त दीपक अवस्थी को जबलपुर का प्रभार दिया गया था। लेकिन अब सरकार ने ग्वालियर में सहायक आबकारी आयुक्त रहे संजीव दुबे को जबलपुर भेजा है।
उल्लेखनीय है कि सरकार नई आबकारी नीति के तहत टेंडर करना चाहती है। लेकिन जबलपुर में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही थी। इसी के चलते पिछले दिनों सहायक आबकारी आयुक्त सहित एक लिपिक को निलंबित भी किया गया था।