Jabalpur News: चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच चाकूबाजी, घायल को जबलपुर में उतारा गया

Jabalpur News: चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच चाकूबाजी, घायल को जबलपुर में उतारा गया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सोमवार को धनबाद से चलकर उधना जाने वाली गाड़ी संख्या 09040 के एस/4 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चलती ट्रेन में एक यात्री पर चाकू से हमला हो गया। दनादन चाकूओं के हमले से उक्त युवक बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने घायल को ट्रेन से उतारा और तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक घायल युवक 31 वर्षीय शैलेन्द्र हालिया, निवासी नर्मदापुरम जिले का रहने वाला है। वह सतना से पेशी कर लौट रहा था और ट्रेन के एस/4 कोच में यात्रा कर रहा था। ट्रेन जबलपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले थी, तभी किसी अज्ञात युवक से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावर ने जेब से चाकू निकालकर उस पर लगातार वार कर दिए।

हमले के बाद कोच में सवार अन्य यात्री दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल युवक खून से लथपथ सीट पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। इस बीच आरोपी मौका पाकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ ने घायल को तत्काल उतारकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।