Jabalpur News: देश भक्ति माहौल के बीच सैनिक भाइयों के कलाइयों में शिशु मंदिर की बहनों ने बांधी राख

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर के मालवीय चौक पर सरस्वती शिक्षा परिषद विद्या भारती की सरस्वती शिशु मंदिर

Jabalpur News: देश भक्ति माहौल के बीच सैनिक भाइयों के  कलाइयों में शिशु मंदिर की बहनों ने बांधी राख

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर  के मालवीय चौक पर सरस्वती शिक्षा परिषद विद्या भारती की सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों ने हाथों से तैयार कर स्वदेशी राखियां सैनिक भाइयों की कलाइयों में सजाई एवं आरती कर आशीर्वाद लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं समापन राष्ट्रगीत जन गण मन के साथ हुआ। बहनों ने कहा सैनिक भैया हमें भारत देश की सुरक्षा तोहफे में दें। जम्मू कश्मीर की सुरक्षा कारगिल जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा में विशेष योगदान इन सैनिकों का रहा है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया कई सैनिकों को 15 साल 10 साल 5 साल बाद  राखियां उनके हाथों की कलाई में बांधी गई। सेना में होने के कारण समय पर छुट्टी ना मिलने पर अपने परिवार में नहीं जा पाए उनके उत्साह वर्धन के लिए यह आयोजन रहा। बहनों एवं सैनिकों के खुशी के आंसू बह रहे थे, लोग भारत माता की जयकारे के नारे लगा रहे थे, इस अवसर पर  मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री  डॉ आनंद राव ने कहा सैनिकों के कारण ही हम देश में रह पा रहे हैं देश की सुरक्षा के साथ ही हमारा मनोबल बढ़ाते हैं सैनिक है तो हम हैं

कार्यक्रम का संचालन प्रादेशिक सचिव डॉ सुधीर अग्रवाल आभार प्रदर्शन प्रादेशिक कोषाध्यक्ष विष्णुकांत ठाकुर ने किया इस अवसर पर रेखा चुडासमा अमित दवे प्रांत संगठन मंत्री उपस्थित थे  सरस्वती शिशु मंदिर गलगला के पूर्व छात्र शरद अग्रवाल ने सभी को खिचडी का वितरण किया।

https://www.youtube.com/watch?v=kofL28mnjzs