Jabalpur News: RDVV कुलगुरु के विरोध में छात्र संघ का जल सत्याग्रह

Jabalpur News: Water Satyagraha of student union in protest against RDVV Vice Chancellor

Jabalpur News: RDVV कुलगुरु के विरोध में छात्र संघ का जल सत्याग्रह

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) जबलपुर के कुलगुरु डाॅ. राजेश वर्मा पर लगे आरोपों को लेकर रविवार को मप्र छात्र संघ ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जिलहरी घाट पहुंचे छात्र संघ के पदाधिकारियों नर्मदा नदी में उतर कर जल सत्याग्रह के माध्यम से अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।

एमपी छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि विगत दिनों कुलगुरु पर महिला से छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगे जिससे समस्त छात्र जगत स्तब्ध एवं आश्चर्यचकित है। साथ ही वि.वि. द्वारा फीस वृद्धि, सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू किए जाने एवं छात्र संघ चुनाव शीघ्र बहाल किए जाने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को नींद से जगाने के लिए रविवार को प्रातः 9.30 बजे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पवित्र नर्मदाजल में आदमकद डुबकी लगाते हुए जल सत्यागृह आयोजित कर अपना रोष व्यक्त किया।

तथा शीघ्र ही डाॅ. राजेश वर्मा को कुलगुरु पद से हटाकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की प्रशासन से मांग की है।आंदोलन में छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, जतिन कनौजिया, आकाश खरे, हर्ष तिवारी, मयंक कुशवाहा, अनुराग प्रजापति, वृन्द मेहरा, अभिनव सिंह परिहार, आदित्य भारद्वाज, प्रत्युश मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।