Jabalpur News: पिकनिक बना कर लौट रहे बाइक सवार नहर में गिरे, युवक बचा, युवती की मौत

Jabalpur News: Bike riders returning after picnic fell into the canal, young man saved, girl died

Jabalpur News: पिकनिक बना कर लौट रहे बाइक सवार नहर में गिरे, युवक बचा, युवती की मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत बारहा के पास स्थित नहर में बाइक सवार डिवाइडर से जा टकराए और युवक-युवती बह गए। घटना में युवक की जान तो ग्रामीणों की मदद से बच गई, लेकिन युवती की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि सोनू धुर्वे अपनी मित्र हर्षिता ठाकुर को बाइक में बैठाकर पिकनिक से लौट रहा था। तभी बारहा के समीप उसकी बाइक नहर से टकराई और वे दोनों नहर में गिर गए। वहां बैठे कुछ लोगों ने रस्सा डालकर किसी तरह सोनू को तो बचा लिया लेकिन हर्षिता बह गई। जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह रेस्क्यू के दौरान  हर्षिता का शव बरामद किया गया है।