Jabalpur News: जन्मदिन पार्टी में पहुंचे बदमाश ने गोली मारकर की युवक की हत्या

Jabalpur News: The miscreant who arrived at the birthday party shot and killed a young man.

Jabalpur News: जन्मदिन पार्टी में पहुंचे बदमाश ने गोली मारकर की युवक की हत्या
Jabalpur News: जन्मदिन पार्टी में पहुंचे बदमाश ने गोली मारकर की युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दोस्तों के साथ घर की छत में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मोहरिया क्षेत्र में गोली चलने की गोली आवाज के साथ मौके पर मची भगदड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को तत्काल गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची हनुमानताल पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस देर रात से ही क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि आजाद नगर मोहरिया इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय समीर मंसूरी उर्फ सोनू का बुधवार 1 जनवरी को जन्मदिन था। समीर अपने कुछ साथियों के साथ रात में बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहा था। रात करीब 11:45 बजे अधारताल क्षेत्र के रहने वाला सैफू, साहिल, फिरोज सहित एक अन्य आया और रंजिश चलते उन्होने समीर के सीने में गोली मार दी। समीर के पैर में पहले से चोट थी, जिसकी वजह से वह वॉकर लेकर चलता था।
गोली की आवाज और हलचल सुनकर घर के अंदर से रूकशार छत की ओर आई, तभी उसने बदमाशों को भागते हुए देखा। समीर मंसूरी ने रूकशान को बताया कि गोली लग गई है, अस्पताल लेकर चलो। परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। मेडिकल पहुंचते ही डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इधर चर्चा यह भी है कि रात में पुलिस ने फरार आरोपियों मेें से एक को हिरासत में ले लिया है।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि मोहरिया क्षेत्र का रहने वाला समीर मंसूरी छत में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी रात में सैफू सहित अन्य बदमाश मौके पर पहुंचे थे। सैफू ने समीर को सीने में गोली मारी है। आरोपी अधारताल क्षेत्र के रहने वाले हैं, फरार आरोपी आदतन अपराधी हैं।