Jabalpur News: होली में पश्चिम मध्य रेलवे से चल रही स्पेशल ट्रेनें, देखिए सूची

Jabalpur News: Special trains running from West Central Railway during Holi, see the list

Jabalpur News: होली में पश्चिम मध्य रेलवे से चल रही स्पेशल ट्रेनें, देखिए सूची

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे से होकर भी कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट से इस होली स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है। स्पेशल ट्रेनों की संक्षिप्त जानकारी निम्न है।

1- गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलपति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन आगामी 12 मार्च 2025 को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन आगामी 12 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। 

2- गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा-रानी कमलपति-रीवा स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2025 को रीवा से सायं 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 04:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 17:10 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

 3- गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 03:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। 

4- गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन आगामी 15 मार्च 2025 को कोटा से रात 21:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन आगामी 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 22:25 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।

5- गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन-

 गाड़ी 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 12 एवं 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति से दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 13 एवं 16 मार्च 2025 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

6- गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनलों स्पेशल ट्रेन आगामी 12 एवं 15 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन सायं 16:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 13 एवं 16 मार्च 2025 को आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से सायं 18:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 10:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। 

7- गाड़ी संख्या 02981/02982 सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन-सोगरिया होली स्पेशल ट्रेन-

 गाड़ी सं 02981 सोगरिया से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन आगामी 13 एवं 15 मार्च 2025 को सोगरिया स्टेशन से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 04:55 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982 हजरत निजामुद्दीन से सोगरिया आगामी 14 एवं 16 मार्च 2025 को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर, दोपहर 13:10 बजे सोगरिया पहुँचेगी। इसके अलावा जबलपुर से अयोध्या के लिए भी चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन

8- गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-अयोध्या कैंट-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन-

गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को आगामी 26 मार्च 2025 तक जबलपुर से रात 19:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01702 अयोध्या कैंट से जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को आगामी 27 मार्च 2025 तक अयोध्या कैंट स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 4:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।