Jabalpur News: प्रभात नगर में युवक की हत्या,आधा दर्जन बदमाशों ने किया था हमला

Jabalpur News: Teen murdered in Prabhat Nagar, attacked by a miscreant

Jabalpur News: प्रभात नगर में युवक की हत्या,आधा दर्जन बदमाशों ने किया था हमला
Jabalpur News: प्रभात नगर में युवक की हत्या,आधा दर्जन बदमाशों ने किया था हमला

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मढोताल थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में 2 पक्षों के बीच चल रहे विवाद में सुलह कराने पहुंचे युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियार सहित लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सिर पर आई गंभीर चोट से युवक की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची माढोताल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर फरार आरोपियों पर हत्या कर प्रकरण दर्ज करते हुए सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी है। इधर प्राथमिक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया है। पीएम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की गई है।

मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक के छोटे भाई कैलाश नुनिया निवासी प्रभात नगर ने माढोताल पुलिस को बताया कि बड़ा भाई बच्चू राम नुनिया 45 साल प्रभात नगर में रहते हुए माता-पिता की सेवा करते थे। मंगलवार को खाना खाने के बाद वह घर से टहलने के लिए निकले थे, तभी प्रभात नगर बस्ती के रहने वाले राजीबा रेवाड़ी, अंकित, मुकेश अहिरवार, सर्वेश अहिरवार सहित उनके अन्य साथियों को मोहल्ले के लड़कों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।

बड़े भाई बच्चू राम मौके पर पहुंचे और झगड़ा न करने की बात कहते हुए युवकों को वहां से जाने की बात कहने लगे। इसी बीच राजीबा रेवाड़ी, अंकित, मुकेश अहिरवार, सर्वेश अहिरवार सहित उसके अन्य साथियों ने लोहे रॉड और लाठियों से भाई बच्चू राम पर जान लेवा हमला कर दिया। सिर पर प्रहार होते हुए भाई अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। भाई को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि मृतक के शरीर में सिर, पेट के साथ 5 जगह चोट के गंभीर निशान हैं। हत्याकांड में शामिल संदेहियों के घर देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दबिश देते हुए 1 संदेही को हिरासत में लिया है। संदेही से पूछताछ के बाद फरार आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों में दबिश दी गई है।