Jabalpur Nagar Negam News: टैक्स बकाया होने पर ’चॉइस कलेक्शन’ सील, नल कनेक्शन भी काटे

Jabalpur Nagar Negam News: टैक्स बकाया होने पर ’चॉइस कलेक्शन’ सील, नल कनेक्शन भी काटे

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम के राजस्व वसूली अभियान के तहत, बल्देव बाग संभाग ने फुहारा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार एवं अपर आयुक्त अरविन्द शाह के निर्देशानुसार संचालित राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत संभागीय अधिकारी अनुपम शुक्ला, राजस्व निरीक्षक, कुर्णाक रावत एवं जल विभाग के उपयंत्री हनुमंत राव के द्वारा की गयी है।

कार्रवाई के संबंध में संभागीय अधिकारी अनुपम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चॉइस कलेक्शन पर बकाया 80 हजार रुपये का संपत्ति कर जमा नहीं करने पर, संभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान ’चॉइस कलेक्शन’ को सील कर दिया। प्रतिष्ठान का नल कनेक्शन भी काटा गया।

जिससे बकायादारों को एक स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कर जमा न करने पर बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ सकता है। यह कार्रवाई राजस्व वसूली के प्रति निगम के सख्त रुख को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य शहर के सभी बड़े बकायादारों से लंबित कर राशि वसूल करना है।

संभागीय अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई सभी बड़े बकायादारों के लिए एक चेतावनी है। उन्होंने कहा, “बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।