Jabalpur News: प्रयागराज से बरगी डेम पहुंचा कर्नाटक का श्रृद्धालु पानी में डूबा, तलाश के लिए गोताखोर-पुलिस ने शुरू की रेस्क्यू
Jabalpur News: Karnataka devotee reached Bargi Dam from Prayagraj drowned in water, divers and police started rescue to search.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कार से कर्नाटक बैंगलुरू वापस जा रहे 5 श्रृद्धालु सुबह करीब 10 बजे बरगी डेम पहुंचे। डेम पहुंचने के बाद सभी 5 लोग स्नान करने के लिए पानी में उतर गए। पानी में अठखेलियां करते-करते एक युवक गहरे पानी में चला गया और देखते देखते पानी के अंदर समा गया। युवक के पानी में डूबने के बाद साथियों ने बचाव के लिए आवाज लगाई। स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डेम के समीप हुए हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची बरगी पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के माध्यम से लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। दोपहर 2 बजे तक युवक का कोई सुराग रेस्क्यू टीम को नहीं लगा, तलाश जारी है। स्थानीय लोगों- पुलिस और श्रृद्धालुओं के बीच भाषा संवाद को लेकर भी मौके पर दिक्कत हो रही है। लापता युवक को तलाशने के लिए जिला मुख्यालय से होमगार्ड गोताखोर की टीम बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक लाल रंग की हुंडई कार क्रमांक केए 04 एमएल 5623 से सुबह 5 श्रृद्धालु पहुंचे थे। कार पार्किंग में खड़ी कर युवक बरगी डेम के नीचले वाले हिस्से में नहाने के लिए पानी में उतर गए। 3 सदस्य पानी में गए और 2 बाहर की खड़े हुए थे। नहाने के दौरान 24 वर्षीय युवक तैरते हुए कुछ आगे तक गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। चीख-पुकार के बाद स्थानीय लड़कों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पानी के तेज बहाव में बहे युवक के साथी/परिजन उसकी तलाश में नदी के किनारे-किनारे दौड़ते हुए करीब 1 किलोमीटर तक गए, लेकिन पानी में लापता युवक कहीं दिखा ही नहीं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि डेम में नहाने के दौरान गहराई और बहाव का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, जिससे हादसा होने की संभावना अधिक रहती है। होते रहते हैं। मौके पर सुरक्षा और सतर्कता के इंतजाम नहीं हैं। पानी का बहाव कम करने पर विचार- लापता युवक की तलाश के बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि डेम से लगातार निकल रहे पानी को कम करना पड़ेगा, तभी युवक को समय पर तलाश पाना संभव होगा। डेम के नीचे वाली हिस्से में नदी में तेज बहाव है और साथ में चट्टानें भी हैं।