Jabalpur News: बिलहरी में चोरी करने के इरादे से आधी रात छत चढ़ा चोर, मोहल्ले वालों ने दबोचा
Jabalpur News: A thief climbed the roof at midnight with the intention of stealing in Bilhari, the people of the locality caught him.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बिलहरी एपीआर कॉलोनी में रहने वाले राहुल प्रसाद के घर में चोरी करने के इरादे से छत पर चढ़े युवक पर संदेह होने पर पड़ोसियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए चोर से पूछताछ करते हुए मोहल्ले वालों ने मारपीट करते हुए चोर को रस्सी से बांधते हुए गोराबाजार पुलिस को सूचना दी।
पुलिस संदिग्ध चोर को थाना लेकर पहुंची है। प्राथमिक पूछताछ में चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने के इरादे से छत पर चढा था। पकड़ा गया चोर अधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस नाम सहित उसके द्वारा बताए गए संबंधित पते को वेरीफाई कर रही है। पकड़े गए चोर से पुलिस क्षेत्र में हुई पुरानी चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि उक्त व्यक्ति कई दिनों से क्षेत्र में रेकी कर रहा था। उसकी गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं।