Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में दिल्ली सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी

Jabalpur News: Special team of Delhi CBI raided West Central Railway Headquarters.

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में दिल्ली सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी

आर्य समय संवाददाता जबलपुर।जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में दिल्ली सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी की खबर चर्चा में है।

जानकारों के अनुसार टीम द्वारा मुख्यालय के इंजीनियरिंग व स्टोर विभाग मं खरीदी व टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई के अधिकारी पमरे मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग विभाग के स्टोर विभाग में पहुंचे। वहां पर कर्मचारियों से पूछताछ कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। वहीं यहां से एक अधिकारी व कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उनके निवास पर पहुंचकर वहां से भी कुछ दस्तावेजों को जब्त किया है। जानकारों के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग में सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां कर्मचारियों की उनके साथ नोक-झोंक भी हुई थी।