Jabalpur News: सर्वोदय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मौत, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

Jabalpur News: सर्वोदय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मौत, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला मरीज की आपरेशन के बाद मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

उदय नगर रांझी से आए हुए परिजनों ने बताया की रानू यादव 44 वर्ष को बच्चादानी के ऑपरेशन के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों ने बीती दोपहर ऑपरेशन थियेटर में रानू का ऑपरेशन किया। उसके बाद उसे क्रिटिकल कंडीशन में लाकर वेंटीलेटर में रख दिया गया।

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के पहले रानू बिल्कुल स्वस्थ्य थी। उनका आरोप था कि वेंटिलेटर में रखने के बाद अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ के भरोसे मरीज को छोड़कर चले गए। 6 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी डॉक्टर रानू यादव को चैक करने नही है।

जब परिजनों ने हंगामा किया कि उनकी मरीज कोई रिस्पॉस नही दे रही है, तो मौके पर मौजूद नर्से महिला को सीपीआर देने लगी।हंगामे की स्तिथि को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर नही पहुंचे।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DTxc_2qgfGW/?igsh=MWk1YnNjc3ZscmhxcA==

काफी हंगामे के बाद हॉस्पिटल के संचालक पहुंचे और उन्होंने मरीज की स्तिथि को देखा और परिजनों को गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए। मरीज के परिजनों ने बताया की अस्पताल का कोई भी स्टाफ और प्रबंधन उन्हें सही बात नही बता रहा है।आखिरकार देर रात अस्पताल प्रबंधन ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने ओमती थाने में अस्पताल और डॉक्टर पर एफआईआर की मांग की है।