Jabalpur News: पुलवामा अटैक में फंडिंग करने की धमकी दे, फर्जी एटीएस अधिकारी ने दंपती को किया डिजिटल अरेस्ट

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर में साइबर ठगों की एक बड़ी साजिश उस वक्त नाकाम हो गई,जब एक दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की कोशिश कर रहे जालसाजों से खुद एडिशनल एसपी आमने-सामने हो गए। पुलिस की तत्परता और एक वकील की सूझबूझ ने दंपत्ति को 70 लाख की ठगी से बचा लिया।

घटना घमापुर थाना क्षेत्र के बाई का बगीचा इलाके की है,जहां रहने वाले एक दंपत्ति को साइबर ठगों ने पुलवामा अटैक के नाम पर फंडिंग का डर दिखाकर तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। ठगों ने खुद को ए टी एस अधिकारी बताकर पीड़ित के बैंक खाते से 70 करोड़ के ट्रांजेक्शन का हवाला दिया और 70 लाख रुपए ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे।

डरे-सहमे दंपत्ति में से जब पत्नी बैंक पैसे ट्रांसफर करने जा रही थी,तभी उसने अपने परिचित वकील अनिल मिश्रा से संपर्क किया। वकील ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी खुद पीड़ित के घर पहुंचे और वहां मौजूद साइबर ठगों से वीडियो कॉल पर बात की।

पुलिस को सामने देखकर ठगों ने तुरंत कॉल काट दिया और संपर्क तोड़ दिया। पुलिस की सतर्कता और वकील की सजगता से दंपत्ति एक बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गए। पुलिस अब इस साइबर गिरोह की तलाश में जुट गई है, जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।