Jabalpur News:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान के विरोध में रांझी में युवा कांग्रेसियों ने सीएम योगी का फूंका पुतला

Jabalpur News:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान के विरोध में रांझी में युवा कांग्रेसियों ने सीएम योगी का फूंका पुतला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई झड़प के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। जबलपुर में भी इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के रांझी के दर्शन सिंह तिराहे में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए अपमान को लेकर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन ने प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को स्नान के लिए जाने से रोक दिया था, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। शंकराचार्य खुद भी धरने पर बैठे हुए है। इस बीच मेला प्राधिकरण ने उनके शिविर में लगे उस बोर्ड पर आपत्ति जता दी, और नोटिस जारी कर दिया।

रांझी में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा जिस प्रकार से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यूपी सरकार के अधिकारियों और मेला प्रशाशन ने अपमान किया और संत समाज को लेकर दोहरी भूमिका निभाई जा रही उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। युवा कांग्रेसियो ने सीएम योगी का पुतला फूंककर विरोध जताया है ।