Jabalpur News: पैंगोलिन का एक्सीडेंट, वाहन चालक पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

Jabalpur News: पैंगोलिन का एक्सीडेंट, वाहन चालक पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। वन परिक्षेत्र पनागर अंर्तगत एक दुर्लभ प्रजाति के भारतीय पैंगोलिन की एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद वन विभाग का अमला वाहन चालक की तलाश में जुटा हुआ है। घटना 23 अक्टूबर को कुशनेर तिराहे के पास की बताई जा रही है।

इस मामले में वन परिक्षेत्र पनागर का स्टाफ मौके पर पहुंचा और मृत पैंगोलिन के शव को विभागीय अभिरक्षा में लिया लेते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सकों परीक्षण के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि मृत्यु वाहन टक्कर से हुई है।

पोस्टमार्टम के उपरांत शव का अंतिम संस्कार पनागर उपभोक्ता डिपो परिसर में वन विभाग के अधिकारियों, राजस्व प्रतिनिधियों और स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में किया गया। वन विभाग ने घटना को गंभीर मानते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 50 एवं 51 के अंतर्गत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।