Jabalpur News: ई-रिक्शा चोर भाइयों को पुलिस ने दबोचा

Jabalpur News: Police caught e-rickshaw thief brothers

Jabalpur News: ई-रिक्शा चोर भाइयों को पुलिस ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोरखपुर और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई ई रिक्शा चोरी मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 5 ई रिक्शा भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग के रहने वाले है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा ने बताया कि गोरखपुर थाना में अलग-अलग तिथियों में चार ई रिक्शा चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। इसी प्रकार एक ई रिक्शा चोरी की एफआईआर सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई थी। लगातार हो रही चोरियों को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक टीम का गठन किया गया था।

टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बलराम यादव एवं राम यादव दोनों निवासी घमापुर चौक पानी की टंकी के पास बेलबाग को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर थाना गोरखपुर क्षेत्र से 4 ई रिक्शा एवं थाना सिविल लाइन क्षेत्र से 1 ई रिक्शा चोरी करना स्वीकार कर लिया।

उन्होंने ने बताया कि ई रिक्शा चोरी कर उससे बैटरी एवं पहिए निकालकर ई रिक्शा को कटंगी बाईपास एवं गोहलपुर क्षेत्र मे खडा कर दिया था। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुए ई रिक्शा, बैटरी व चके सहित जप्त करते हुए दोनों आरोपी भाईयों को उपरोक्त सभी प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 उल्लेखनीय भूमिका - शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये ई-रिक्शा जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री नितिन कमल के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह , रोहित द्विवेदी, मोहित उपाध्याय, सुजीत तिवारी, अभीदीप, सौरभ तिवारी, भगवान सिंह, योगेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।