Jabalpur News: कैंट बोर्ड ने भैंसासुर बाबा-नर्मदा रोड पर फिर चलाया बुल्डोजर
Jabalpur News: Cantt Board again used bulldozer on Bhainsasur Baba-Narmada road

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कैंट बोर्ड जबलपुर ने मंगलवार को भैंसासुर बाबा मार्ग व नर्मदा रोड पर जमें अतिक्रमणों को धराशाई कर दिया। कैंट बोर्ड ने कुछ दिनों पहले भी भैंसासुर बाबा मार्ग से मांस की दुकानें व वाहनों को सुधारने वालों को खदेड़ा था, लेकिन वहां फिर से अतिक्रमण होने लगे थे।
इस मामले में लगातार शिकायतें कैंट बोर्ड चेयरमैन तक पहुंच रही थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पीसीबी बिग्रेडियर दिनेश कुमार ने अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते आज पुलिस बल मिलते ही कैंट बोर्ड का इंजीनियरिंग विभाग व अन्याक्रांति विभाग मौके पर पहुंचा और अतिक्रमणों को धराशाई करना शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ व्यापारियों ने खुद ही अपना कब्जा हटाना शुरू कर दिया, ताकि उनका सामान खराब न हो। वहीं कुछ ने कार्रवाई का यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें पहले वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करके दिया जाए, जहां वे अपना व्यवसाय कर परिवार का जीवन यापन कर सकें।