Jabalpur News: आरक्षक भर्ती में फर्जी सार्टिफिकेट लगा फंसा गुलजार, एफआईआर दर्ज
Jabalpur News: Gulzar trapped in constable recruitment with fake certificate, FIR registered

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए एसएएफ 6वीं बाटालियन में चल रहे फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेज परीक्षण दौरान चैक कमेटी ने एक अभ्यर्थी के कूटरचित नकली दस्तावेज को पकड़ा है। जांच कमेटी ने प्राथमिक पूछताछ के बाद संदेह होने पर होमगार्ड के अधिकारियों से संपर्क करने के बाद अभ्यर्थी को उक्त दस्तावेज के साथ थाना रांझी भेजा है।
रांझी पुलिस फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच-परीक्षण में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। पुलिस आरोपी के विरूद्ध संबंधित धाराओं से अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच करते हुए पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी रांझी मानस दिृवेदी ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट छठवीं बटालियन एसएएफ में विगत दिनों से चल रहा है। गुरूवार कोि दस्तावेज परीक्षण दौरान जांच कमेटी ने पाया कि अभ्यर्थी गुलजार खान निवासी सिविल लाइन जबलपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया होमगार्ड में पदस्थ व अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी है।
संदेह होने पर कमेटी ने होमगार्ड अधिकारियों से संपर्क करते हुए जानकारी मांगी, तो उन्होने बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति होमगार्ड में पदस्थ नहीं है और न इस नाम से किसी तरह का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। एसएएफ की सूचना पर पुलिस आरोपी को थाना लेकर पहुंची है।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी गुलजार ने पुलिस को बताया कि आरक्षक भर्ती के लिए उसने फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था, ताकि प्रमाण पत्र के आधार पर अंक मिल सकें। इधर पुलिस का कहना है कि गुलजार खान ने दस्तावेज परीक्षण के लिए जितने भी दस्तावेज दिए हैं, सबकी बारीकी से जांच कराई जा रही है।
फिजिकल टेस्ट में 4 स्तरीय बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन-
जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। अभ्यर्थियों को मैदान में फिजिकल टेस्ट देने से पहले 4 स्तरीय बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से गुजरना होता है। अभ्यर्थी की आंखों की पुतली और हाथों की अंगुली मतलब फिंगरिप्रंट की जांच प्रोसेस के बाद आधार कार्ड का क्र ॉस चेक होगा, इसके बाद ही अभ्यर्थी मैदान में जाएंगे। अभ्यर्थियों का पहला इवेंट दौड़ फिर जंप्प सहित गोला फेंक टेस्ट होता है।