Jabalpur News: महिला प्रोफेसर से सोने की चैन लूटने वाला गिरफ्तार
Jabalpur News: Man who robbed gold chain from female professor arrested

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। संजीवनी नगर थानाक्षेत्र के धनवंतरी नगर में महिलाओं के गले से सोने की चैन छीनने वाले एक लुटेरे को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है जबकि दूसरा अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक संजीवनी नगर द्वारका परिसर में रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर रुचि पटेल और धनवंतरी नगर जैन मंदिर के पास रहने वाली दीक्षा चढ़ार अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह-सुबह टहल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने बारी-बारी उनके गले से सोने की चैन खींच ली और भाग निकले। दोनों ही महिलाओं ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई तो घटना के समय में महज कुछ मिनट का ही अंतर था, जिससे स्पष्ट हो गया कि दोनों ही लूट की वारदातों को एक गिरोह ने ही अंजाम दिया है।
एसपी के निर्देश पर थाना पुलिए और क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदेह के आधार पर कृषि उपज मंडी के पास रहने वाले साहिल बेन से पूछताछ की तो उसने अपने साथी कृष जाटव के साथ लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। कृष के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी।
लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आरोपी के पास से एक चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की है।लुटेरे को पकड़ने में एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र, मुन्नू सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, और विनय सिंह की भूमिका रही।
संगम कॉलोनी से चुराई बाइक -आरोपी से जब बाइक के कागज दिखाने कहा गया तो उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पहले लूट की योजना बनाई फिर बाइक न होने पर यह तय हुआ कि बाइक चुराई जाए।
जिसके बाद उन लोगों ने कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित संगम कॉलोनी से पहले बाइक चुराई फिर उसी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वाहन चोरी और लूट की घटनाओं के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।