Jabalpur News: भाजपा नेता ने किया हवाई फायर, अधिवक्ता पर किया हमला
Jabalpur News: BJP leader opened air fire, attacked advocate
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत विरासत एक पंजाब ढाबा के पास एक भाजपा नेता और उसके साथियों ने मिलकर अधिवक्ता और उसके मित्रों पर हमला कर दिया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिवक्ता तेजस्वी उपाध्याय ने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्तअंकित व राजेंद्र पटेल के साथ ढाबा में खाना खाकर जैसे ही बाहर निकला तो भाजपा नेता अमित खरे, तरुण और यशवंत ने उनके सामने गाड़ी अड़ा दी।
जब उन्हें गाड़ी हटाने कहा तो वह भड़क गया और अमित ने गाड़ी से बाहर निकलकर हवाई फायरिंग की और फिर सभी ने मिलकर उन तीनों पर धारदार हथियार और डंडे से हमला कर दिया।
बदमाशों ने उनकी कार पर भी हमला कर तोड़फोड़ की है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद वे तीनों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि मामला थाने तक तो पहुंचा लेकिन अभी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। हालांकि पुलिस घटना स्थल पर जाकर मुआयना कर चुकी है।