Jabalpur News:शराब ठेकेदारों में व्यापारिक संघर्ष, एक गुट के दूसरे के ऑफिस में किया हमला... सीसीटीवी फुटेज वायरल
Jabalpur News: Business conflict between liquor contractors, one group attacked the other's office... CCTV footage goes viral

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शराब ठेकेदारों के गुटों में अब व्यापारिक संघर्ष शुरू हो गया है। हालात यह की एक-दूसरे शराब पकड़वाने वाले ठेकेदारों के गुर्गे अब अपने विरोधियों के कार्यालय पर हमला तक करने लगे हैं। इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं हमलावरों ने आफिस के बाहर खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ताजा मामला बरेला में प्रकाश में आया है।
शराब ठेकेदार रोहित सिंह ने बताया कि गत 11 मई को उनके द्वारा क्षेत्र के ढाबे में बेची जा रही शराब पकड़वाई गई थी। उक्त कार्यवाही के बाद 11 और 12 मई की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे लाठी, डंडे और चाकू से लैस होकर बाइक सवार 15 से 20 लड़के बरेला स्थित शराब दुकान संचालक के ऑफिस पहुंचे।
युवकों ने वहां खड़ी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चार से पांच टू-व्हीलर और एक जीप को बदमाशों ने तोड़ दिया। इसके बाद जबरन शराब दुकान के ऑफिस में घुस गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में विपिन और आलोक को गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दुकान संचालक का कहना है कि आफिस में रखे पांच लाख रुपए बी बदमाश लूटकर ले गए हैं। इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJ6t6ikBvnY/?igsh=Y3BhN2E3eWJhb21w
शराब ठेकेदार ही दूसरे के क्षेत्र बिकबाते है अवैध शराब - बताया जाता है कि अवैध शराब बेचने के पीछे शराब ठेकेदारों का ही हाथ होता है जो अपने विरोधी ठेकेदार को निपटाने के लिए उसकी दुकान की सीमा क्षेत्र में अवैध शराब बिकवाते है। इस बात को आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी भी भली-भांति जानते हैं।