Jabalpur News: बिलहरी मेन रोड में देर रात हुआ हादसा,युवक के पैर पर चढ़ा भारी वाहन, हालत गंभीर
Jabalpur News: Accident happened late night in Bilhari Main Road, heavy vehicle ran over youth's leg, condition critical

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत बिलहरी में सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रांझी में रहने वाला आदित्य चौपड़ा जो कि रांझी होटल शेरा का संचालन करता है। रात को जब वह सप्लाई का काम निपटाकर वापस लौट रहा था, तभी बिलहरी के समीप किसी भारी वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले तो उसे टक्कर मारी। इस दौरान वाहन का एक चका आदित्य के पैर से भी निकल गया। घटना में उसका पैर बुरी तरह चिपट गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वहां से भाग निकला।
देखने वालों की कांप गई रुह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस किसी ने भी आदित्य के पैर की हालत देखी, उसकी रुह कांप गई, जिसने भी एक तरफ पैर की तरफ देखा वह दोबारा पैर नहीं देख पाया। बताया जा रहा है, कई लोगों ने तो जैसे ही पैर की हालत देखी तो उनकी चीख निकल गई।