Jabalpur News: सदर जेके सेलिब्रेशन के पास युवक की हत्या

Jabalpur News: Youth murdered near Sadar JK Celebration

Jabalpur News: सदर जेके सेलिब्रेशन के पास युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार की शाम केंट थाना अंतर्गत एक युवक की  सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

केंट थाना प्रभारी ने बताया कि सगड़ा बरगी निवासी पप्पू लोधी की सदर मेन रोड स्थित जेके सेलिब्रेशन के पास सोमवार की शाम करीब छह बजे धारदार हथियारों से हत्या की गई है। हत्या किसने की है इसका पता नहीं चला सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। चाकूबाजी किन कारणों से की गई है। इसका पता आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही चल सकेगा।