Jabalpur News: नूडल्स में निकले जिंदा कीड़े ,राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के निर्देश पर छापेमारी
जबलपुर के कटंगी में रहने एक कस्टमर ने दावा किया है कि उसके द्वारा खरीदे गए नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर के कटंगी में रहने एक कस्टमर ने दावा किया है कि उसके द्वारा खरीदे गए नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। कस्टरमर अंकित सेंगर ने मैगी में कीड़े निकलने की शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की और बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे। राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम के निर्देश पर जिला फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम अंकित सेंगर के घर पहुंची और कीड़े लगी मैगी को जब्त किया। टीम उस दुकान पर भी पहुंची जहां से कि ग्राहक ने मैगी के पैकेट खरीदे थे। जिला फूड सेफ्टी आफिसर ने पारस पतंजलि सेंटर, मैगी के होलसेल डीलर और नेशले को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सैंपल को भोपाल लैब भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी आफिसर माधुरी मिश्रा ने बताया कि अंकित ने जो मैगी खरीदी थी उसे जब्त कर लिया गया है, इसके साथ ही दुकानदार पारस पंताजलि को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार से पूछताछ की जा रही है, कि कहां से और कितनी मात्रा में मैगी खरीदकर लाए थे, और अभी तक कितने ग्राहक को मैगी बेची है। फूड सेफ्टी आफिसर माधुरी मिश्रा का कहना है कि मैगी के बिल जब्त कर लिए गए है, और सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।