Jabalpur News: वन विभाग ने बीमा दावा करने वाली फर्म को तेंदू पत्ता दिया ही नहीं, तो गोदाम में क्या जला!

तेंदूपत्ता स्टाक में नुकसान दर्शाकर करोड़ों रुपए के बीमा दावा घोटाला के आरोप में सीबीआई 13 जालसाजों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच पड़ताल कर रही है।

Jabalpur News: वन विभाग ने बीमा दावा करने वाली फर्म को तेंदू पत्ता दिया ही नहीं, तो गोदाम में क्या जला!

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तेंदूपत्ता स्टाक में नुकसान दर्शाकर करोड़ों रुपए के बीमा दावा घोटाला के आरोप में सीबीआई 13 जालसाजों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच पड़ताल कर रही है। सीबीआई की जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि अहिरगांव की गोदाम में जिस फर्म ने अग्नि हादसे में तेंदू पत्ता जलने का क्लेम किया था, उस फर्म को मध्यप्रदेश वन विभाग ने तेंदूपत्ता उक्त सीजन में दिया ही नहीं!  7 तेंदू पत्ता व्यापारी फर्म के स्वामियों ने मई 2022 में 14 पॉलिसियों के तहत ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सतना से  बीड़ी पत्ता के स्टॉक का बीमा कराया था। गोदाम में आग लगी और स्टाक में रखा तेंदूपत्ता जल गया। जांच में इस बात की पुष्टि भी हो रही है कि गोदाम में किसी भी प्रकार का विद्युत कनेक्शन नहीं था, संभवत: कथित आग मानव निर्मित थी। बीमा क्लेम की स्थिति में ओआईसी लिमिटेड के अधिकारियों सहित सर्वेयर और अन्वेषक ने पुलिस की एफआईआर और पंचनामा कों दरकिनार कर दिया। ओआईसी के अफसरों ने संबंधित फर्मों का जीएसटी रिटर्न दाखिल करना, नहीं करना भी चैक नहीं किया। फर्मों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से फर्जी ट्रेडिंग खाते तैयार किए हैं। ट्रेडिंग खातों की जांच भी सीबीबाई की टीम कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड  के क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ओआईसी लिमिटेड डिवीजनल सतना के वरिष्ठ डिवीजनल मैनेजर, विकास अधिकारी और एजेंट, इंदौर स्थित सर्वेयर और हानि निर्धारक, जांचकर्ता और सतना स्थित निजी फर्मों के 8 मालिकों सहित 13 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी पूर्ण दावा निपटान के आरोपों में मामला दर्ज किया है। संबंधित जिम्मेदारों पर आरोप है कि साल 2022 जालसाजी करने वालों ने एकराय होकरआपराधिक षडयंत्र रचा और उसके अनुसरण में फर्म मालिक ने अन्य लोगों की मिलीभगत से ओआईसी लिमिटेड सतना से धोखाधड़ी से बीमा राशि का दावा किया। ओरिरएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 4 करोड़ रु पए का नुकसान पहुंचाया है। सीबीआई ने सतना और जबलपुर में आरोपियों के घर व आधिकारिक परिसरों में सर्च करते हुए आवश्यक एवं जांच में महत्तवपूर्ण दस्तावेज जप्त किए हैं।

इन पर दर्ज हुआ प्रकरण-
बीमा राशि फर्जीवाडे में सीबीआई ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के सतना संभाग के डेवलपमेंट आॅफिसर विजय कुमार मोगिया, डिविजनल मैनेजर आरसी परतेती, श्रीचंद्र अग्रवाल, सर्वेयर एंड लॉस एसेसर सुनील गर्ग इंदौर, इन्वेस्टिगेटर बृजेश यादव, प्रोपराइटर मेजर्स एसके तेंदु लीव्स सतना सुनील पांडे, मेसर्स अनिल पांडे, मेसर्स वीके ट्रेडिंग कंपनी सतना, मेसर्स विंध्याचल एंटरप्राइजेज प्रशांत पांडे, मेसर्स डीके ट्रेडिंग दीपक कुमार पांडे, मेसर्स पीसी ट्रेडिंग सतना फक्कड ताम्रकार सहित 3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।