Jabalpur News: रेलवे स्टेशन की किलेबंदी कर पकड़े गए फ्री में ट्रेन की सवारी करने वालों को, चंद घंटों में वसूला गया लाखों का जुर्माना

Jabalpur News: Those who were riding trains for free were caught by fortifying the railway station, fines worth lakhs were collected in a few hours

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन की किलेबंदी कर पकड़े गए फ्री में ट्रेन की सवारी करने वालों को, चंद घंटों में वसूला गया लाखों का जुर्माना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार को मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का नजारा एकदम बदला हुआ था। प्लेटफॉर्म पर जहां देखों वहीं पर काला कोट पहने टीटीई, आरपीएफ सिपाहियों की सुरक्षा में चहल कदमी कर रहे थे।

यात्रियों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया कि आज रेलवे का भारी भरकम अमला एकदम से प्लेटफार्म पर क्या करने आया है, वह भी सुबह 6 बजे से। लेकिन जरा देर के बाद ही यात्रियों का भ्रम टूट गया और टीटीई कर्मचारियों ने स्टेशन की चारों तरफ से किलेबंदी कर टिकिट चेकिंग शुरू कर दी।

इस कार्रवाई में महिला पुरुष मिलाकर 35 टीटीई व 15 आरपीएफ सिपाहियों समेत रेल अधिकारी व सीटीआई मौके पर मौजूद रहे। बताया जाता है कि टिकिट चेकिंग का कार्य सुबह 6 बजे से 11:30 बजे तक किया गया।जिसमें 15 ट्रेनों में 400 से अधिक बिना टिकिट यात्रियों से 3 लाख रु. जुर्माना वसूल किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक 2 शशांक गुप्ता ने बताया कि रेल यात्रियों के अंदर यात्रा टिकिट लेकर चलने की आदत डालने व रेलवे राजस्व को बढ़ाने की नियति के चलते मण्डल के विभिन्न स्टेशनों में कभी कभी आकस्मिक टिकिट जांच की कार्रवाई की जाती है।

आज मदन महल स्टेशन में की गई कार्रवाई भी उसी का हिस्सा रही, जहां नैनपुर जबलपुर, हबीबगंज-अधारताल सहित लगभग एक दर्जन ट्रेनों का 5 मिनिट का स्टॉपेज देकर बोगी में सवार यात्रियों तथा ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म के बाहर जा रहे यात्रियों की यात्रा टिकिट एवं लगेज की जांच की गई।

बताया जाता है कि आज की कार्रवाई इतनी ठोस प्लानिंग के साथ की गई थी कि जो यात्रि प्लेटफार्म के चोर रास्तों से भागने के प्रयास में हमेशा सफल हो जाते थे लेकिन आज उनके मंसूबों पर पानी फिर गया और उन्हे बतौर जुर्माना भरने के रूप में सजा भुगतना पड़ गया। लगभग पांच घंटे तक चली कार्रवाई में न सिर्फ दर्जनों बगैर टिकिट यात्री पकड़े गए बल्कि कार्रवाई की दहशत अन्य ट्रेनों व स्टेशन तक पहुंच गई जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा