MP News: मीडिया से बातचीत करते समय मंच की सीढ़ी टूटी, बाल बाल बचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

MP News: While talking to the media, the stage stairs broke, Chief Minister Dr. Mohan Yadav narrowly escaped

MP News: मीडिया से बातचीत करते समय मंच की सीढ़ी टूटी, बाल बाल बचे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

आर्य समय संवाददाता भोपाल।अशोकनगर जिले में माता सीता के स्थान करीलाधाम में हर वर्ष लगने वाले मेले में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उस समय बाल बाल बच गए, जब मंच की सीढ़ी टूट गई। मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा कर्मियों की टीम ने फौरन उन्हें मदद करते हुए संभाला और बाहर निकाल लिया। हालांकि यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है और गृह मंत्रालय ने इसकी जांच के निर्देश भी दिए हैं।

घटना उस समय हुई, जब सीढ़ियों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सीएम डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी टूट गई।

गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामने हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। सीएम करीला मंदिर में विराजी मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा ही रहे थे, तभी जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे, वो ज्यादा लोगों के चढ़ने से हुए अधिका वजन के चलते अचानक टूट गई। उस समय वहां उनके साथ कई नेता भी खड़े थे।