नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला: बीनागंज में लाठी की दम पर महिलाओं ने लगाया लंबा जाम
नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला: बीनागंज में लाठी की दम पर महिलाओं ने लगाया लंबा जाम रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर गुना जिले के चाचौड़ा थाना की बीनागंज चौकी अंतर्गत एक 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बीनागंज तिराहे पर लोग सुबह 10 बजे जाम लगाकर बैठ गए। महिलाएं लाठी-डंडे लेकर पहुंचीं।रोड के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के अनुसार, गुना जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों की मांग है कि घटना के आरोपियों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया जा…