महिदपुर में आईएएस बनने के बाद ऋषभ और आयुषी का निकाला जुलुस, जगह जगह हुआ स्वागत
महिदपुर में आईएएस बनने के बाद ऋषभ और आयुषी का निकाला जुलुस, जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार एंकर : महिदपुर में शनिवार को आईएएस बनकर लौटे ऋषभ रूनवाल और आयुषी जैन का समाज द्वारा शहर में भव्य जुलुस निकाला गया। जगह जगह उनका स्वागत किया गया। साथ ही जैन समाज द्वारा उनका बहुमान भी किया गया। इस दौरान बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजुद रहे। विओ : हाल ही में संपन्न हुई युपीएससी की परिक्षा में महिदपुर में रहने वाले ऋषभ रूनवाल और महिदपुर की भांजी आयुष जैन ने सफलता हासिल की है। साथ ही महिदपुर का नाम देश में रोशन किया है। ऐसे में जैन समाज द्वारा दोनों के नगर आगमन पर जुलुस निकाला गया। यह जुलुस शहर के लाल मंदिर से प्रारंभ हुआ और पारक गली स्थित जैन मंदिर पहुंचा। जगह जगह दोनों का भव्य स्वागत सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं ने किया। साथ ही जैन समाज द्वारा मंदिर में दोनों का…