राजधानी भोपाल मैं ईश्वर नगर के अमूल्य गार्डन मैं बना टोरेंट जमींदोज :

राजधानी भोपाल मैं ईश्वर नगर के अमूल्य गार्डन मैं बना टोरेंट जमींदोज : अवैध तरीके से शराब बिक रही थी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई राजधानी भोपाल में शनिवार को बावड़ियाकलां ब्रिज के पास ईश्वर नगर स्थित अमूल दूध गार्डन में शनिवार को जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम के अमले ने बड़ी कार्रवाई की यहां अवैध तरीके से संचालित हो रहे रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया गया रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब बिक रही थी और ग्राहकों को पिलाई भी जा रही थी आबकारी विभाग का अमला यहां कार्रवाई कर चुका है बावजूद अवैध गतिविधियां नहीं रुकी इस पर शनिवार को प्रशासन एक्शन में आया आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी ने बताया कि इस जगह पर रेस्टोरेंट बनाकर शराब का अवैध तरीके से व्यापार और वितरण हो रहा था कई बार आबकारी अमली ने छापा मारकर अवैध शराब पिलाते हुए पकड़ा और चलानी कार्रवाई की थी लेकिन संचालक ने बि…

https://www.youtube.com/watch?v=idTKIHarpNg