टैक्स चोरी को लेकर मंडी अधिकारी नही दिख रहे गंभीर
टैक्स चोरी को लेकर मंडी अधिकारी नही दिख रहे गंभीर कोलारस ,बदरवास मंडी सचिव की भूमिका संदेह के घेरे में दोनो ही जगह खुले में व्यापारी! खरीद रहे है किसानों की फसल , दिन दहाड़े टैक्स चोरी पर नही नियंत्रण दिनेश यादव बदरवास।मध्यप्रदेश सरकार की सभी योजनाएं जनता के टैक्स से चल रही है। आगमी समय में लाडली बहन योजना में भी शासन को करोड़ों की राशि की आवश्यकता पड़ेगी। शायद इस राशि की पूर्ति मंडी टैक्स से हो जाती किंतु जिस तरह से मंडी सचिवों की मदद से बाहर व्यापारी माल खरीद रहा है और टैक्स चोरी कर रहा है उससे ऐसा जान पड़ रहा है कि लाडली बहना योजना के लिए प्रदेश के मामा शिवराज सिंह को फिर से बाजार से कर्ज उठाना पड़ेगा। जिस प्रदेश के अधिकारी शासन चलाने के लिए पूरा टैक्स न लेकर ,खुद की जेब भरने के लिए टैक्स चोरी कराते है ऐसा प्रदेश कर्ज के दलदल में फसना क…