महिदपुर में सीएमओ ने नपा की 12 दुकानों को किया सील, 25 लाख की राजस्व वसूली की
एंकर :महिदपुर में नगर पालिका द्वारा पिछले 10 सालों में कई दुकानें बनाई गई। लेकिन उसमें से 44 दुकानें निलाम करने के बावजुद अब तक दुकान मालिकों द्वारा निलामी की राशी जमा नहीं की गई। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को अभियान चलाते हुए दुकानों पर ताले लगाने की कार्यवाही गई। विओ: शहर में सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस ने मौके पर पहुंचकर प्रत्येक दुकान का निरीक्षण किया। साथ ही 12 दुकानों पर ताले भी लगाए गए। यह दुकानों शहर के नए बस स्टैंड, नए थाने के सामने, कोर्ट के सामने स्थित है। ऐसे में नगर पालिका ने एक ही दिन में रिकार्ड तोड लगभग 25 लाख रूपए की बकाया राशि की वसुली की। सीएमओ चन्द्रशेखर सोनिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा राजस्व की वसुली के लिए यह अभियान चलाया गया है। … [ महिदपुर से दिनेश बगाना की रिपोर्ट