जिले में भूसे से भरे 02 ट्रक जप्त, ...आज कई क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा,
जिले में भूसे से भरे 02 ट्रक जप्त, ...आज कई क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा, ...लाँक तोड़कर मोटरसाईकिल चोरी रिपोर्ट विक्रम सिंह तोमर गुना जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के तहत एक आदेश पारित कर जिले में भूसे के निर्यात को पूरे तरह से प्रतिबंधित करते हुये आदेश का पालन नहीं करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । इसी सिलसिले में जिले के म्याना ओर केंट थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा भूसे के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भूसे से भरे 02 ट्रक को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 06 अप्रैल 2023 को रात्रि गश्त के समय ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरीखता तरफ से भूसे से भरा हुआ एक मिनी ट्रक क्रमांक MP20 GA 9930 किसी दूसरे जिले में जा रहा है, इस सूचना के मिलते ही ऊमरी चौकी से …