देश के गरीबों और किसानों के लिए सगे भाई से बढ़कर हैं पीएम नरेंद्र मोदी: कृषि मंत्री कमल

देश के गरीबों और किसानों के लिए सगे भाई से बढ़कर हैं पीएम नरेंद्र मोदी: कृषि मंत्री कमल पटेल........ ______ "न खाऊंगा न खाने दूंगा भ्रष्टाचार मुक्त भारत" पीएम मोदी का नारा सही अर्थों में अब सार्थक हो रहा है :कृषि मंत्री कमल पटेल........ _______ झारखंड /भोपाल /हरदा।नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 'विशेष जनसंपर्क अभियान' के तहत सहरजोरी( झारखंड) में पार्टी के विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में देश में जो काम हुए हैं। वह अपने आप में तारीफ ए काबिल है। मोदी सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं बनी और लोगों तक पहुंचते ही जो लाभान्वित हुए ।उनसे पूछा जाए तो वे कहते हैं कि आजादी के बाद हमने पहली ऐसी सरकार देखी है जिसने हमारी …

https://www.youtube.com/watch?v=f1J_0KU3NdU