क्या नवीन एसडीएम रोक सकेंगे सौदा पत्रक के बिना, बाहर माल खरीदी को
क्या नवीन एसडीएम रोक सकेंगे सौदा पत्रक के बिना, बाहर माल खरीदी को *अवकाश के दिनों में भी हुई मंडी के बाहर फसल खरीदी *अधिकारी नही कर रहे प्रतिदिन व्यापारियों के गोदामों का रिकॉर्ड निरीक्षण कोलारस/बदरवास/ कोलारस विधानसभा की मंडियों में व्यापारियों की सभी उंगलियां घी में है। कारण मंडी सचिव और कर्मचारियों की मिलीभगत से मंडी से बाहर प्रतिदिन हजारों की संख्या में बोरी माल खरीदा जा रहा है। हालही मे लागतार अवकाश के दिनों में भी हाईवे किनारे व्यापारियों ने जमकर मनमाने तरीके से किसानों का माल खरीदा। जिसकी मंडी कर्मचारियों द्वारा न तो जांच की न ही गोदामों का रिकॉर्ड निरीक्षण किया। सौदा पत्रक पर मंडी फसल खरीदने की पहल काफी शानदार है किंतु यदि मंडी से बाहर काम करने वाले व्यापारी सभी सौदा पत्रक पर माल खरीदने लगे तो अधिकारी कर्मचारियों का भरण पोषण कैसे होगा। व्यापारी त… मंडी में माल तुलने से किसानों को मिलेगा उचित दाम:हरवीर रघुवंशी मंडी अधिनियम के तहत किसान का माल मंडी में ही खरीदा जाना चाइए। कुछ मामलों में अभी छूट दी गई है जिसके चलते किसान के घर से ही व्यापारी कर जमा कर माल खरीद सकता है। लेकिन मंडी मैं माल खरीदने से बहुत से व्यापारी भाव लगाते है इससे किसान का शोषण नही हो पाता। मंडी से बाहर माल खरीदने से शासन को राजस्व की बड़ी हानि होती है उक्त बात प्रदेश भाजपा सदस्य हरवीर रघुवंशी ने किसान हित में कही। बदरवास से दिनेश यादव की रिपोर्ट