श्रीमती अपर्णा को कवित्री श्रीमती उमेश बसेड़िया शर्मा की पुस्तक आत्मध्वनि

का विमोचन प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने किया | राज्य संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संघ प्रचारक श्री विजय शर्मा जी ने की | पुस्तक की समीक्षा श्रीमती कुमकुम गुप्ता जी( अध्यक्ष म. प्र लेखिका संघ ) एवं डॉ सुधीर जी आज़ाद ( साहित्यकार एवं फिल्मकार ) ने की | उन्होंने कहा की अपर्णा जी कृति आत्मध्वनि नरिमन की संवेदनाओं की कविता हैं | कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने कहा कि पुस्तक में प्यार को बेहतरीन से परिभाषित किया गया है | कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हथकरघा निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री माधव सिंह जी दांगी वरिष्ठ श्री शक्ति सिंह जी चौधरी उज्जैन उप संचालक डॉ. श्री एस वीर सिंह उपसंचालक उज्जैन श्री प्रवीण वर्मा जी सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्याम यादव उज्जैन व्यापारी संघ के पदाधिकारी श्री संतोष गादीया श्री मुकेश हरभजनका श्री मनीष जैन भोपाल अनाज व्यापारी आईटीपीआई मध्य प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन श्री बी पी कुलश्रेष्ठ जी भोपाल के एसडीएम श्री राजेश जी गुप्ता अर्चना प्रकाशन के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी का आभार प्रदर्शन श्री उमेश बसेड़िया शर्मा जी द्वारा किया गया भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=Ypr7wSe9MvI