पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए और वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि मुख्य मुद्दा राहुल गांधी
पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए और वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा । बैठक के बाहर लालू यादव जी बता रहे हैं, "तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत कर रही है कि तुम शादी नहीं कर रहे हो।" तुम शादी कर लो दूल्हा बन जाओ, बारात में हम आएंगे बाकी वो दूल्हा कौन है, बारात कौन है। इसका ठिकाना ही नही है। जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं। एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। अब काठ की हांडी बार-बार थोड़ी ना चढ़ती है। कितनी भी एकता कर ले कुछ भी नहीं होने वाला।