Jabalpur News: नातिन के साथ आश्रम जा रही महिला को हाईवा ने कुचला, मौत
Jabalpur News: A woman going to an ashram with her granddaughter was crushed by a truck and died

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते आए दिन सड़क एक्सीडेंट हो रहे है और रोज किसी न किसी की असमय मौत हो रही है। ताजा मामला सहजपुर में प्रकाश में आया है जहां बड़खेरा पंचायत से मिट्टी लेकर जा रहे हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेट सवार को कुचल दिया।
स्कूटी में अपनी नातिन के साथ पीछे बैठी महिला हाईवा के पहिए के नीचे चली गई। पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों ने आरोपी हाईवा चालक को मौके पर पकड़ लिया था, जिसको पुलिस के हवाले किया गया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सहजपुर बड़खेरा निवासी खुशी पटेल मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसएक्स 6736 से अपनी दादी गोमाबाई 60 वर्षीय को साथ में लेकर सिद्धवन आश्रम दर्शन के लिए जा रही थी। सिद्धवन आश्रम पहुंचने से पहले रास्ते में मिट्टी से भरे हाईवा के चालक ने तेज रफ्तार से स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हाईवा की टक्कर लगते ही खुशी और उसकी दादी सड़क पर गिर गई, और हाईवा का पिछला पहिया दादी के उपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे में खुशी पटेल को चोट आई हैं, जिससे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। गांव के रास्तों से निकल रहे ओवरलोड हाईवा ओवरलोड रेत, गिट्टी और मिट्टी लेकर वाहन चालक गांव के कच्चे मार्ग से गुजर रहे हैं। मृतक बुजुर्ग के बेटे का कहना है कि बड़खेरा पंचायत से चोरी छिपे मिट्टी बेची जा रही है। दुर्घटना होने के बाद मौके पर सरंपच सहित उनके पति को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। गांव में बेलगाम चल रहे हाईवा बंद करने के लिए गांव वाले कई बार शिकायत कर चुके हैं। स्कूल लगने और छूटने के टाइम छोटे-छोटे बच्चे पैदल और साइकिल से आते हैं, गांव के रास्तों में हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है।