Jabalpur News: "विक्रम संवत हमारा गौरव, मात्र कालगणना और धार्मिक अनुष्ठान्न नहीं" ब्रह्म ध्वज की स्थापना समारोह का शुभारम्भ कर बोले मंत्री राकेश सिंह
Jabalpur News: "Vikram Samvat is our pride, not just a chronology and religious ritual" said Minister Rakesh Singh after inaugurating the installation ceremony of Brahma flag

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। चैत्र नवरात्र के साथ शुरु हुए हिंदू नववर्ष पर आयोजित विक्रमोत्सव अंतर्गत आज गोलबाजार स्थित पुस्तक मेला परिसर में ब्रह्म ध्वज की स्थापना की गई। इस अवसर पर भगवान श्री सूर्यनारायण को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं ने सूर्य उपासना करते हुए प्राणायाम और आसनों का प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सिंह ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज तमाम वैज्ञानिक शोध से यह स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय संस्कृति और उसकी सभ्यता सर्वाधिक प्राचीन है। मूलत: आज हम सिर्फ सूर्य उपासना जो कर रहे हैं वह केवल धार्मिक अनुष्ठान्न नहीं है बल्कि हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा हमें दी गई जानकारी कि यही नववर्ष का आरम्भ है उसका उत्सव मना रहे हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मैं विशेष रुप से आभार व्यक्त करता हूं कि उनके द्वारा इसे विक्रमोत्सव के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई। दरअसल हमारी यह परम्परा ऋषि-मुनियों से प्राप्त ज्ञान के आधार पर है जिसमें प्रकृति से सामंजस्य और सूर्य से ही जीवन की संकल्पना के साकार होने को हम मानते हैं और अब पूरी दुनिया भी इसे मान रही है।
भारतीय कालगणना मात्र ऋतु परिवर्तन का संकेत नहीं है बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी इसका प्रभाव स्पष्ट रुप से हम परिलक्षित होते देखते हैं। भगवान श्रीराम की न्यायप्रियता के बाद आज ही के दिन सम्राट विक्रमादित्य ने राज्यारोहण कर विक्रम संवत का शुभारम्भ किया था जिसे हम परम्परा से मनाते आ रहे हैं। आज जगतजननी जगदम्बा की आराधना के विशेष दिनों की प्रथम तिथि के साथ आज से हम भारतीयों का नववर्ष प्रारंभ हो गया है इसके लिए सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, सम्भाग कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी मंचासीन रहे। सम्राट विक्रमादित्य पर नाट्य मंचन इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। अवनि धानुकिया नामक नन्ही बालिका ने भगवान श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत कर जातक कथाओं की तरह वातावरण में आनंद घोल दिया। नाट्य लोक संस्था के कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति और विक्रम संवत की शुरुआत पर सम्राट विक्रमादित्य पर एक नाटक का मंचन संजय गर्ग और दविंदरसिंह ग्रोवर के मार्गदर्शन में किया।