Jabalpur News: छत्तीसगढ़ के भाटापाडा से बरदाना लेकर जबलपुर आ रहे ट्रक में लगी आग

Jabalpur News: A truck coming to Jabalpur carrying bardana from Bhatapada in Chhattisgarh caught fire

Jabalpur News: छत्तीसगढ़ के भाटापाडा से बरदाना लेकर जबलपुर आ रहे ट्रक में लगी आग

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेशनल हाईवे 30 स्थित नारायणगंज तहसील के ग्राम कालपी में जबलपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में बारदाने लोड थे। जिसके कारण आग बहुत तेजी से पकड़ ली और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया।

बताया गया कि मंडला जबलपुर एनएच 30 मार्ग में ग्राम कालपी के पास तेज रफ्तार से जा रहे एक आइसर ट्रक में अचानक आग लग गई।जिससे ट्रक में रखा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया। बताया गया कि उक्त ट्रक छत्तीसगढ़ के भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था।

जैसे ही ट्रक बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कालपी के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक मालिक संदीप पटैल ने बताया में ट्रक भाटापाडा से बोरियां लेकर जबलपुर जा रहा था, अचानक ट्रक में शॉट सर्किट हो गया और आग धधक उठी जब तक वह कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जैसे ही आगजनी की खबर बीजाडांडी पुलिस को लगी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, वहीं इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, लेकिन फायर बिग्रेड करीब 3 घण्टे बाद घटना स्थल पहुंची। ट्रक में करीब दस टन माल लोड था, जिसकी कीमत करीब 5 से 6 लाख के आस पास थी और ट्रक की कीमत करीब 10 से 15 लाख के आस पास बताई गई है।