Jabalpur News: डिप्टी कमिश्नर सर्वटे के घर में मिली बाघ की खाल,आधी रात वन विभाग ने दी दबिश

Jabalpur News: Tiger skin found in Deputy Commissioner Sarvate's house, forest department raided the house at midnight

Jabalpur News: डिप्टी कमिश्नर सर्वटे के घर में मिली बाघ की खाल,आधी रात वन विभाग ने दी दबिश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के धनकुबेर डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के रामपुर स्थित शासकीय आवास एवं भोपाल सहित अधारताल स्थित निजी मकान में ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात तक जांच कार्रवाई की है। अधारताल स्थित डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के मकान में जांच टीम को वन्य प्राणी बाघ की एक खाल सहित अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।डिप्टी कमिश्नर का एक मकान और कृषि भूमि मंडला में होने की बात सामने आई है। मंडला की संपत्ति की पुष्टि कराई जा रही है।

इधर,ईओडब्ल्यू की टीम ने बाघ की खाल मिलने की सूचना वन अधिकारियों को दी है। देर रात फॉरेस्ट अधिकारियों की टीम डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के घर पहुंची और बाघ की खाल जप्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे पर ईओडब्ल्यू के अलावा आबकारी और वन विभाग अलग से प्रकरण दर्ज करेगी।

रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के अधारताल स्थित मकान में मिली खाल प्रथम दृष्टया बाघ की प्रतीत हो रही है। खाल की स्पष्ट स्थिति के लिए वेटरनरी के डॉक्टरों से जांच-परीक्षण कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के रामपुर स्थित शासकीय आवास, अधारताल एवं भोपाल के निजी मकान छापामार कार्रवाई की थी। डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सर्च कार्रवाई शुरू की है।

संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे पर आरोप है कि उन्होने कई अनुपातहीन अचल संपत्तियां क्रय की हैं, जिसका रिकार्ड टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। बैंक खाता, नगदी और आभूषण सहित जब्त दस्तावेजों के प्राथमिक अवलोकन में ईओडब्ल्यू को करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है। 35 घंटे की लगातार सर्च कार्रवाई के बाद 6 करोड़ रुपए से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति उजागर हुई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/mcOv2Q3xP5E